Thursday , January 1 2026

दिल्ली हवाई अड्डे पर 150 उड़ानें रद्द, 200 से अधिक में विलंब…

दिल्ली हवाई अड्डे पर 150 उड़ानें रद्द, 200 से अधिक में विलंब…

नई दिल्ली, 31 दिसंबर । दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह करीब 150 उड़ानें रद्द रहीं और 200 से अधिक में देरी की खबर है। दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 8.30 बजे तक दूसरे शहरों से दिल्ली आने वाली कम से कम 75 और दिल्ली से प्रस्थान करने वाली लगभग इतनी ही उड़ानें रद्द रहीं। इनके अलावा, आगमन और प्रस्थान मिलाकर 200 से अधिक उड़ानों में विलंब की सूचना है।

मौसम विभाग के अनुसार, रात ढाई बजे के बाद हवाई अड्डे पर दृश्यता 600 मीटर से घटकर 50 मीटर रह गयी। इसमें सुबह 9.30 बजे के बाद सुधार होने की उम्मीद है। दिल्ली हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि रात तीन बजे से उपकरण समर्थित सुविधा के तहत कैट-3 की प्रक्रिया में उड़ानों को परिचालन शुरू कर दिया गया है जो अब भी जारी है। इसका मतलब है कि जो विमान कैट-3 से लैस हैं और जो पायलट इसके लिए प्रशिक्षित हैं वही इस दौरान लैंडिंग या टेकऑफ कर सकते हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट