Thursday , January 1 2026

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एसए20 में जीत का खाता खोला

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एसए20 में जीत का खाता खोला

गक्वेबेरहा, 01 जनवरी । लगातार दो मैचों में हार के बाद प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बुधवार को साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 में अपनी पहली जीत दर्ज की। प्रिटोरिया ने केपटाउन में खेले गए मुकाबले में एमआई केपटाउन को 85 रन के बड़े अंतर से हराया। प्रिटोरिया की जीत के हीरो सैफरन रदरफोर्ड रहे, जिन्होंने पहले गेंद और फिर बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैफरन रदरफोर्ड ने 27 गेंद पर नाबाद 86 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 220 तक पहुंचा दिया। डेवाल्ड ब्रेविस 13 गेंद पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 36 रन और सैफरन रदरफोर्ड 15 गेंद पर 6 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे।इनके अलावा विहान लुबे ने 36 गेंद पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 और साई होप ने 30 गेंद पर 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली। 221 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन 14.2 ओवर में 135 रन पर सिमट गई और 85 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। एमआई की यह स्थिति तब हुई जब सलामी बल्लेबाजों रस्सी वानडर डसेन और रयान रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की। डसेन ने 20 गेंद पर 28 और रिकल्टन ने 17 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद एमआई की बल्लेबाजी बिखर गई। रेजा हेंड्रिक्स 18 और निकोलस पूरन 6 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। 6 बल्लेबाज 2 अंकों में प्रवेश नहीं कर सके। विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद सैफरन रदरफोर्ड अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भी एमआई केपटाउन पर भारी पड़े। इस खिलाड़ी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। कप्तान केशव महाराज ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। टाइमल मिल्स, लिजाड विलियम्स और ब्रायस पार्संस को 1-1 विकेट मिले। सैफरन रदरफोर्ड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

सियासी मियार की रीपोर्ट