एक्टर विनीत कुमार सिंह ने सुनाया छावा का किस्सा

साल 2025 छावा फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह के लिए काफी दमदार रहा। हालांकि, इस तरह की पॉपुलैरिटी पाने में विनीत को कई साल लग गए। उन्होंने छावा में खूब चर्चा बटोरी, वहीं सुपरबॉयज और मालेगांव और जाट जैसी फिल्मों में भी नजर आए।
साल 2017 में आई फिल्म मुक्केबाज में भी उन्हें खूब सराहा गया था। पर यहां तक का उनका सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। बॉलीवुड में टिके रहने के लिए विनीत ने कभी सुनील शेट्टी के बॉडी डबल का रोल किया तो कभी संजय दत्त के किरदार की लाश तक का रोल किया। विनीत कुमार सिंह ने इस बारे में एक राउंटटेबल इंटरव्यू में बताया। इसमें ईशान खट्टर भी मौजूद थे। ईशान ने फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी में एक बच्चे का रोल किया था, जबकि उनके भाई शाहिद कपूर लीड रोल में थे। विनीत ने बताया कि वह इस फिल्म के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर थे, और सेट पर 8 साल के ईशान को गोद में लेकर जाते थे। विनीत फिर बोले, एक्टर बनना मेरा सपना था। लेकिन हालात ऐसे थे कि मुझे वो मौका भी नहीं मिला। जिंदगी में कई बार सिर्फ जिंदा रहना ही सबसे जरूरी होता है। अगर आप जिंदा बच जाते हैं, तभी आप अपनी कहानी आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप शहीद हो जाते हैं, तो फिर क्या बचेगा? कोई आपके बारे में बात भी नहीं करना चाहेगा।
विनीत कुमार सिंह ने आगे कहा, मैं कभी नहीं चाहता था कि मेरे पड़ोस का कोई लड़का एक्टर बनने से हतोत्साहित हो जाए, सिर्फ इसलिए कि मैंने कोशिश की और कुछ नहीं हुआ। मैं वो कहानी नहीं बनना चाहता था। मेरे लिए सर्वाइव करना जरूरी था। इसलिए, कई बार आपको ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। विनीत कुमार सिंह ने फिर बताया कि बॉलीवुड में टिके रहने के लिए उन्होंने सुनील शेट्टी के बॉडी डबल और यहां तक कि संजय दत्त की लाश का किरदार भी निभाया था, क्योंकि वो उनके सर्वाइवल के लिए जरूरी थी। वह बोले, बस एक ही बात याद रखनी है- अपने अंदर की लौ को जलाए रखना। अगर वो बुझ गई, तो कोई तुम्हें ढूंढने नहीं आएगा। विनीत कुमार सिंह ने महेश मांजरेकर की साल 2002 में आई एक्शन फिल्म पिता से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें संजय दत्त लीड रोल में थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal