Tuesday , January 13 2026

उम्मीद है विराट कोहली हमारे लिए ऐसे ही आगे भी रन बनाते रहेंगे: गिल

उम्मीद है विराट कोहली हमारे लिए ऐसे ही आगे भी रन बनाते रहेंगे: गिल

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि विराट कोहली जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे है। उम्मीद है वह आगे भी हमारे लिए रन बनाते रहेंगे। आज यहां न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराने के बाद गिल ने कहा कि टीम के लिए योगदान बेहद सुखद होता है विशेषकर जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों। हर स्पोर्ट्समैन के लिए जरूरी है कि वह वर्तमान में रहे और मैं भी यही कोशिश करता हूं। जिस तरह से कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं वह बल्लेबाजी को बेहद आसान बना देते हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारे लिए ऐसे ही रन बनाते रहेंगे। अर्शदीप ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और सिराज पिछली सीरीज में नहीं खेले थे इसलिए रोटेशन को ध्यान में रखते हुए सिराज को अवसर दिया गया। क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले अधिक मैच नहीं हैं। वॉशिंगटन को साइड स्ट्रेन है और वह स्कैन के लिए जाएंगे।

मैच विजयी छक्का लगाने वाले के एल राहुल ने कहा कि अंतिम चार और पांच ओवर में हर्षित ने अपना काम किया और उन्होंने मेरे ऊपर से दबाव कम कर दिया। मैं अंत में बेहद शांत मन से बल्लेबाजी कर रहा था क्योंकि हमें अधिक रन नहीं चाहिए थे। मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकते थे लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से गेंदों को हिट किया। पिच में अधिक बदलाव नहीं आया और मुझे लगता है कि पूरे 100 ओवर पिच एक ही तरह से खेली, नई गेंद से बल्लेबाजी करना आसान होता है। रोहित, शुभमन और कोहली ने स्टेज सेट किया, विकेट आगे चलकर धीमी हुई लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे लिए काम आसान कर दिया। न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम रही है जो आसानी से हार नहीं मानती है और मुकाबले में वापस आने के लिए तैयार रहती है। यही वजह है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रोमांचक होता है।

प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने कहा कि मुझे आइडिया नहीं है कि मैंने कितने अवॉर्ड जीते हैं। मैं अपनी ट्रॉफी को अपनी मां को भेज देता हूं। ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं अपनी यात्रा को देखूं तो यह सपने के सच होने जैसा है। मुझे अपनी क्षमता पर भरोसा है और ईश्वर की मेरे ऊपर कृपा रहा है। ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से मैं इस समय खेल रहा हूं मैं माइलस्टोन के बारे में नहीं सोच रहा। मेरे जहन में यही चल रहा था कि टीम को ऐसी स्थिति में पहुंचाऊं कि टीम को जीतने की स्थिति में पहुंचा सकूं। मैं काउंटर अटैक करने का प्रयास करता हूं, क्योंकि किसी ने किसी गेंद पर आपका नाम लिखा है इसलिए आप इंतजार नहीं कर सकता है। लेकिन ठीक उसी समय गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलने से बचना है। मैं केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं ताकि अन्य चीज़ों पर मेरा ध्यान न भटके। मैं अपने सपने को जी रहा हूं और मैं इससे अधिक नहीं मांग सकता।

सियासी मियार की रीपोर्ट