Wednesday , January 14 2026

फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय संबंध और ‘मेक इन इंडिया’ पर आधारित समितियां बनाए : खेल मंत्रालय

फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय संबंध और ‘मेक इन इंडिया’ पर आधारित समितियां बनाए : खेल मंत्रालय

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल फेडरेशनों को सलाह दी है कि वे अपने-अपने संगठनों में अंतरराष्ट्रीय संबंध और खेल में ‘मेक इन इंडिया’ पर आधारित कमेटियां बनाएं।

खेल के क्षेत्र में भारत के अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति’ संबंधित अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन और कॉन्टिनेंटल फेडरेशन में हो रहे विकास पर नजर रखेगी, जिसमें प्रतियोगिता के नियमों और संरचना, गवर्नेंस, फ्रेमवर्क, चुनाव और एथलीट-केंद्रीत कार्यक्रम में बदलाव शामिल हैं।

समिति एक मीडियम-टर्म अंतरराष्ट्रीय सहयोग योजना भी बनाएगी जिसमें द्विपक्षीय और मल्टीलेटरल एमओयू, संयुक्त प्रशिक्षण कैंप, एक्सचेंज प्रोग्राम, नॉलेज-शेयरिंग इनिशिएटिव और भारत में अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट की मेजबानी के मौके शामिल होंगे। समिति यह निश्चित करेगी कि सभी अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव भारत सरकार की नीति, ओलंपिक चार्टर और आईएफ कानूनों के हिसाब से हों, और गुड गवर्नेंस, एंटी-डोपिंग नियमों का पालन करें, साथ ही एथलीट सुरक्षा के सिद्धांतों का पालन करें।

समिति भारतीय एथलीटों के लिए बेस्ट-इन-क्लास प्रशिक्षण के मौके और खेल विज्ञान सपोर्ट पाने के लिए काउंटरपार्ट राष्ट्रीय फेडरेशन और श्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खेल रिसर्च और एकेडमिक संस्थानों के साथ सहयोग को और मजबूत करेगी।

नीलामी की प्रक्रिया में समय पर हिस्सेदारी निश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन और संबंधित बॉडी के साथ कोऑर्डिनेट भी करेगी और भारत में अंतरराष्ट्रीय इवेंट मेजबानी करने के सभी प्रस्तावों को जानकारी के लिए और, जहां जरूरी हो, मौजूदा दिशा-निर्देशों के तहत पहले से संपर्क या क्लीयरेंस के लिए मंत्रालय के साथ साझा करेगी।

खेल के क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ समिति भारतीय उत्पादकों, स्टार्ट-अप्स, रिसर्च संस्थानों, जांच और नियामक संस्थाओं के साथ जुड़ने के लिए जिम्मेदार होगी ताकि संबंधित खेल में प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ट्रायल और सर्टिफिकेशन को आसान बनाया जा सके, जिससे मेक इन इंडिया के तहत सोचे गए घरेलू खेल प्रसाधनों के उत्पादन को बढ़ावा मिले।

समिति स्वदेशी सॉल्यूशन अपनाने पर समय-समय पर रिपोर्ट भी तैयार करेगी, जिसमें मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में योगदान के खास रेफरेंस के साथ हुई प्रगति, सामने आई रुकावटों और एमएसएफ के अंदर विचार के लिए रिकमेंडेशन को प्रदर्शित किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए बनी समिति में वरिष्ठ फेडरेशन मेंबर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट, कोच, और वैश्विक खेल प्रशासन में दक्ष विशेषज्ञ शामिल होंगे। समिति की रिपोर्ट, जिसमें उसकी बनावट और टर्म्स ऑफ रेफरेंस शामिल हैं, इस एडवाइजरी के जारी होने के 30 दिनों के अंदर मंत्रालय को बताई जा सकती है।

भारत में खेल में मेक इन इंडिया की समिति में वरिष्ठ फेडरेशन सदस्य, तकनीकी विशेषज्ञ, पुराने अंतरराष्ट्रीय एथलीट और खेल प्रसाधन तकनीक उत्पादन में अनुभव वाला एक सदस्य शामिल होगा। समिति की रिपोर्ट, जिसमें उसकी बनावट शामिल है, इस एडवाइजरी के जारी होने के 60 दिनों के अंदर मंत्रालय को बताई जा सकती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट