Saturday , January 17 2026

फिल्म विधवा बनी सुहागन का ट्रेलर रिलीज

फिल्म विधवा बनी सुहागन का ट्रेलर रिलीज

तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फिल्म विधवा बनी सुहागन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म विधवा बनी सुहागन में यश कुमार और सपना चौहान की अहम भूमिका है। यश कुमार ने अपनी 100वीं फिल्म विधवा बनी सुहागन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफर उनके लिए गर्व और भावनाओं से भरा रहा है। उन्होंने दर्शकों, अपने प्रशंसकों और पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह समाज के एक संवेदनशील विषय को मजबूती से उठाती है।
इस फिल्म में यश कुमार और सपना चौहान के साथ अवधेश मिश्रा, बलेश्वर सिंह, राधे कुमार, यामिनी जोशी, जया पांडेय, ममता वर्मा, रागिनी दुबे, संजीव मिश्रा, चंदन कश्यप, सपू चौहान और काजल झा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता दीपक शाह और निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। कथा-पटकथा एवं संवाद एस. के. चौहान ने लिखे हैं, जबकि संगीत मुन्ना दुबे का है।

सियासी मियार की रीपोर्ट