पश्चिम बंगाल में फरक्का से चाकुलिया तक सड़क-रेल जाम, भाजपा ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल के फरक्का समेत अलग-अलग हिस्सों में सड़कों और रेल यातायात को रोका जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले दो दिन से फरक्का से लेकर चाकुलिया तक अराजकता दिख रही है, जो जंगल की आग की तरह फैल रही है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में नेशनल हाईवे को असामाजिक तत्वों ने लगभग 3 घंटे से पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। लगातार पत्थरबाजी हो रही है। ट्रेनों को जबरदस्ती रोक दिया गया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पूरा इलाका बदमाशों, गुंडों और लफंगों के कब्जे में है। अब तक पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है। हजारों यात्री फंसे हुए हैं, जो डरे हुए हैं और जिनके पास खाना-पानी नहीं है। राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।”
सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से अनुरोध किया कि वे फोर्स भेजें और इलाके पर दोबारा कंट्रोल करें। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “संदेश बहुत साफ है कि पश्चिम बंगाल राज्य प्रशासन की पकड़ से बाहर जा रहा है और असामाजिक तत्व व दंगाई कब्जा कर रहे हैं। उन्हें सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त है, जिससे वे सामान्य स्थिति को बिगाड़ने के लिए जब चाहें और जो चाहें कर सकें।”
भाजपा की राज्य इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बेकाबू होती जा रही है। फरक्का से चाकुलिया तक हर जगह अराजकता फैली हुई है। बेलडांगा (मुर्शिदाबाद) में नेशनल हाईवे को घंटों तक ब्लॉक कर दिया गया है। ट्रेनों को जबरन रोका गया है और लगातार पत्थरबाजी जारी है। यह टीएमसी के जंगल राज का असली चेहरा है, जहां असामाजिक तत्व, दंगाई और गुंडे राजनीतिक संरक्षण में राज कर रहे हैं, जबकि प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal