डब्ल्यूपीएल: सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में संयुक्त रूप से ‘नंबर-1’ बनीं नैट साइवर-ब्रंट

मुंबई इंडियंस की दाएं हाथ की बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में शीर्ष पायदान पर पहुंच गई हैं। अपने 10वें अर्धशतक के साथ साइवर-ब्रंट ने हरमनप्रीत कौर और मैग लेनिंग की बराबरी कर ली है।
गुरुवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मुंबई यूपी वॉरियर्स के खिलाफ साइवर-ब्रंट ने 43 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों के साथ 65 रन बनाए। साइवर-ब्रंट ने इस सीजन में अब तक 4, 70 और 65 रन की पारी खेली है।
एलिस पेरी इस लिस्ट में 8 अर्धशतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि एश्ले गार्डनर और शेफाली वर्मा 6-6 अर्धशतकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। इस टीम के लिए नैट साइवर ब्रंट ने 43 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों के साथ 65 रन की पारी खेली, जबकि निकोला कैरी ने नाबाद 32 रन बनाए। विपक्षी खेमे से शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन और आशा जॉय ने 1-1 विकेट निकाला।
इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 18.1 ओवरों में 7 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। इस टीम से हरलीन देओल ने 39 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। कप्तान मैग लेनिंग ने 25 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। फोएबे लिचफील्ड ने 25 रन जुटाए। इनके अलावा, क्लो ट्रायोन ने 27 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 11 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। मुंबई की तरफ से साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, अमेलिया केर ने 1 विकेट निकाला।
प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि मुंबई इंडियंस 4 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स 4 में से पहला मैच जीतकर सबसे अंतिम स्थान पर मौजूद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal