स्कोडा ने पेश की 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी पीईएक्यू

नई दिल्ली, 18 जनवरी। स्कोडा ने अपनी इलेक्ट्रिक 7-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी को पीईएक्यू नाम दिया है, जो स्कोडा के ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर पोजिशन की जाएगी। पीईएक्यू के जरिए स्कोडा अपनी नई मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज को पहली बार बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में लाने जा रही है। यह एसयूवी 2022 में पेश किए गए विजन 7एस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगी और इसका वर्ल्ड प्रीमियर 2026 की पहली छमाही में होने की उम्मीद है। पीईएक्यू को एक फैमिली-फोक्स्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसमें स्पेस, प्रैक्टिकैलिटी और कम्फर्ट को प्राथमिकता दी गई है। इसमें थ्री-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा, जिससे यह बड़े परिवारों और लंबी दूरी की यात्रा पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए उपयुक्त बनेगी। स्कोडा का कहना है कि यह मॉडल उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल, काम और ट्रैवल के बीच संतुलन चाहते हैं। इंटीरियर के मामले में कंपनी ने यूजर-फ्रेंडली डिजाइन और अपने मशहूर ‘सिम्पली क्लेवर’ सॉल्यूशंस पर खास जोर देने की बात कही है। इससे केबिन ज्यादा प्रैक्टिकल और आरामदायक होगा। विजन 7S कॉन्सेप्ट में जहां बी-पिलर की कमी और रियर-व्यू कैमरे देखने को मिले थे, वहीं प्रोडक्शन पीईएक्यू में पारंपरिक बी-पिलर और ओरवीएमएस दिए जाने की संभावना है, ताकि सेफ्टी और रेगुलेशन मानकों को पूरा किया जा सके। नई पीईएक्यू स्कोडा के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में एक अहम कड़ी साबित होगी और आने वाले वर्षों में कंपनी की ईवी टेक्नोलॉजी और डिजाइन दिशा को भी दर्शाएगी। फिलहाल इसके पावरट्रेन, बैटरी क्षमता और रेंज से जुड़ी जानकारियां साझा नहीं की गई हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal