लोकप्रिय लॉजिक्स कार्गो ई-स्कूटर का 2026 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च

नई दिल्ली, 18 जनवरी। जेलियो ई-मोबिलिटी कंपनी ने अपने लोकप्रिय लॉजिक्स कार्गो ई-स्कूटर का 2026 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए लॉजिक्स फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 56,551 रुपये से शुरू होती है। 2026 लॉजिक्स में पहले से ज्यादा मजबूत और मॉडर्न फ्रंट डिजाइन दिया गया है, जिससे इसकी रोड प्रेजेंस बेहतर होती है। यह स्कूटर खासतौर पर गिग वर्कर्स, डिलीवरी पार्टनर्स और छोटे बिजनेस ओनर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह स्कूटर ग्रे, व्हाइट, ग्रीन, ग्रीन-ब्लैक और रेड-ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। भारी लॉजिस्टिक्स इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए इसमें 150 किलोग्राम तक की लोडिंग कैपेसिटी दी गई है, जो इसे लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए उपयुक्त बनाती है। राइड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग-लोडेड रियर सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 120 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा, इसमें 90/90–12 फ्रंट टायर और 90/100–10 रियर टायर लगाए गए हैं, जो बेहतर ग्रिप और स्थिरता सुनिश्चित करते हैं। फीचर्स के मामले में जेलियो लॉजिक्स 2026 काफी एडवांस है। इसमें डिजिटल डैशबोर्ड, कीलेस एंट्री, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और कई स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। एंटी-थेफ्ट डिटेक्शन, प्रॉक्सिमिटी लॉक-अनलॉक, साइड स्टैंड अलर्ट और रियल-टाइम व्हीकल डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स इसे ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं। जेलियो ई-मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल आर्य के अनुसार, नया लॉजिक्स फेसलिफ्ट कम ऑपरेटिंग कॉस्ट, बेहतर सेफ्टी और स्मूथ राइड के साथ डिलीवरी राइडर्स और छोटे व्यवसायों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा। स्कूटर टिकाऊ प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है और इसमें 2 साल की व्हीकल वारंटी तथा 1 साल की बैटरी वारंटी दी जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal