06 फ़रवरी 2026 को रिलीज़ होगी भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा’

भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा ’06 फ़रवरी 2026 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। फ़िल्म ‘उमा’ का निर्माण जाने-माने फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है, जबकि इसकी कहानी और निर्देशन की ज़िम्मेदारी अनंजय रघुराज ने संभाली है। फ़िल्म की सह-निर्माता निवेदिता कुमार हैं। इसे रत्नाकर कुमार और जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया गया है और फ़िल्म का बैनर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड है।
निर्माता रत्नाकर कुमार ने इस फ़िल्म को लेकर कहा,“‘उमा’ मेरे दिल के बेहद करीब है। यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो समाज से जुड़ी भावनाओं और सच्चाइयों को दर्शाती है। हमने इस फ़िल्म को बहुत मेहनत और ईमानदारी से बनाया है। पूरी टीम ने दिल से काम किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फ़िल्म पसंद आएगी। 06 फ़रवरी 2026 को जब यह फ़िल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी, तब दर्शक इसे अपना भरपूर प्यार देंगे।”
इस फ़िल्म में माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके अलावा फ़िल्म में अमरेंद्र शर्मा, शंभू राणा, पुष्पेंद्र राय, नेहा सिंह, अंशु तिवारी, मोना राय, राकेश त्रिपाठी, सी.पी. भट्ट, रितम श्री, पारुल प्रिया और बबीता सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। अरविंद तिवारी और राकेश त्रिपाठी ने फ़िल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं। के. वेंकट महेश ने छायांकन की ज़िम्मेदारी निभाई है। फ़िल्म का संगीत मशहूर संगीतकार साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि गीत धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं। गानों को अपनी आवाज़ कल्पना पटवारी, प्रियंका सिंह, सुगम सिंह और किरण कश्यप ने दी है ।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal