एसए20: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 3 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शुक्रवार को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेले गए मैच में एमआई ने 3 विकेट से जीत हासिल की। सीजन के नौवें मैच में एमआई की तीसरी जीत थी।
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। एमआई केपटाउन ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन पर ही रोक दिया।
ईस्टर्न केप के लिए सातवें नंबर पर आए मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। 23 गेंदों की पारी में जानसेन ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए। जेम्स कोल्स ने 28 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक अपना खाता भी नहीं खोल सके। एमआई केपटाउन की तरफ से कॉर्बिन बोश ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और जॉर्ज लिंडे को 1-1 विकेट मिला।
140 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी एमआई केपटाउन को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी और उसके दोनों ओपनर 19 के स्कोर तक पेवेलियन लौट चुके थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रिजा हेंड्रिक्स ने 43 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 41, जॉर्ज लिंडे ने 18 गेंद पर 31, कायरन पोलार्ड ने 14 गेंद पर 20 और कप्तान निकोलस पूरन ने 1 गेंद पर 17 रन बनाकर टीम का स्कोर 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन तक पहुंचाया और टीम को 3 विकेट से जीत दिलायी।
ईस्टर्न कैप के लिए जानसेन और सेनुरन मुथुसामी ने 2-2 विकेट लिए। एडम मिल्ने, एनरिक नॉर्तजे और जेम्स कोल्स ने 1-1 विकेट लिए। कॉर्बिन बोश प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अंकतालिका की बात करें तो पार्ल रॉयल्स पहले, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप दूसरे, प्रिटोरिया कैपिटल्स तीसरे, जोबर्ग सुपर किंग्स चौथे, एमआई केपटाउन पांचवें और डरबन सुपर जायंट्स छठे स्थान पर है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal