Sunday , January 18 2026

स्मिथ की शतकीय पारी पर भारी पड़ा वार्नर का शतक, सिक्सर्स ने थंडर को फिर हराया

स्मिथ की शतकीय पारी पर भारी पड़ा वार्नर का शतक, सिक्सर्स ने थंडर को फिर हराया

डेविड वार्नर की नाबाद 110 रन की शानदार पारी भी सिडनी थंडर को जीत नहीं दिला सकी। स्टीवन स्मिथ की विस्फोटक शतकीय पारी (42 गेंदों में 100 रन) की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग में थंडर के खिलाफ डबल पूरा करते हुए पांच विकेट से आसान जीत दर्ज की। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्सर्स ने 16 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। एससीजी में 40 हजार से अधिक दर्शकों के सामने स्मिथ ने बल्लेबाजी का मास्टरक्लास पेश किया।

सिक्सर्स की शुरुआत में बाबर आज़म ने आक्रामक तेवर दिखाए, लेकिन असली तूफान स्मिथ के बल्ले से आया। उन्होंने नाथन मैकएंड्रयू के एक ओवर में 6,4,6 जड़ते हुए 22 रन बटोरे, जिसमें 107 मीटर लंबा छक्का भी शामिल रहा। स्मिथ ने महज 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। पावर सर्ज के दौरान स्मिथ ने रयान हैडली के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। यह ओवर कुल 32 रन का रहा, जो बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। स्मिथ ने बिग बैश में अपना चौथा शतक पूरा किया, हालांकि अगले ही ओवर में स्टंप आउट हो गए और उन्हें खड़े होकर तालियां दी गईं। बाबर आज़म ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली। अंत में लाचलन शॉ और जैक एडवर्ड्स ने जीत की औपचारिकताएं पूरी कीं।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की ओर से डेविड वार्नर ने 65 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए। यह इस सीजन का उनका दूसरा शतक रहा। वार्नर ने मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट की गेंदों पर आक्रामक बल्लेबाजी की। निक मैडिनसन ने 26 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवर में सैम करन ने तीन विकेट झटके, जिससे थंडर 189/6 तक ही पहुंच सका। इस जीत के साथ सिक्सर्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं और अब उनका सामना ब्रिस्बेन हीट से होगा, जहां प्लेऑफ की तस्वीर साफ होगी। वहीं, सिडनी थंडर लीग चरण में सबसे नीचे रहते हुए सिर्फ दो अंकों के साथ बाहर हो गई।

सियासी मियार की रीपोर्ट