Sunday , January 18 2026

12 जून 2026 को रिलीज होगी धमाल 4

12 जून 2026 को रिलीज होगी धमाल 4

मुंबई, 18 जनवरी। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म धमाल 412 जून 2026 को रिलीज होगी। अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धमाल-4’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म के मेकर टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्टर शेयर किया।इस पोस्टर में रिलीज की जानकारी दी गई है।
टी-सीरीज ने के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा गया है “धमाल टाइम्स. ब्रेकिंग न्यूज। धमाल 4 सिनेमाघरों में 12 जून 2026। अब धमाल बोला है तो करना ही पड़ेगा,जुड़े रहें!” इसके साथ कैप्शन में कहा गया है, “जल्दी बता रहे हैं, फिर धमाल मचाने भी तो जाना है. जुड़े रहें!”
फिल्म धमाल 4 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी के साथ ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन की अहम भूमिका हैं। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म धमाल 4को टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है।इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक मिलकर कर रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट