जापान में ‘पुष्पा’ का चढ़ा बुखार, टोक्यो में अल्लू अर्जुन का रहा जलवा

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया जापान यात्रा के दौरान वहां की राजधानी टोक्यो में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अर्जुन ने प्रशंसकों को जापानी में संबोधित कर और अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का एक लोकप्रिय डायलॉग स्थानीय भाषा में बोलकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके इस सहज व्यवहार ने भीड़ से जबरदस्त वाहवाही और तालियां बटोरीं।
अल्लू अर्जुन फिल्म के भव्य प्रीमियर से पहले प्रचार अभियान के तहत सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ जापान गये थे। कार्यक्रम का सबसे यादगार पल तब आया, जब अल्लू अर्जुन ने फिल्म का एक डायलॉग जापानी में दोहराया, जिससे प्रशंसक खुशी से झूम उठे। निर्माताओं के जारी किये गये वीडियो में प्रशंसकों की भारी भीड़ दिख रही है। इनमें कई लोग पोस्टर पकड़े हुए थे और उनके चरित्र पुष्पा राज से प्रेरित मास्क पहने हुए थे।
प्रीमियर का क्लिप जारी करते हुए टीम ने लिखा, “जापान में विशेष प्रीमियर में ‘पुष्पा मैनिया’। जापानी श्राेता भव्य प्रीमियर में ‘आइकॉन स्टार’ अल्लू अर्जुन के लिए अपना प्यार और प्रशंसा बरसा रही है।” रश्मिका मंदाना ने भी प्रशंसकों से जोशो-खरोश से बात की और फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। टोक्यो में जबरदस्त स्वागत के लिए उनको धन्यवाद भी दिया।
इंस्टाग्राम पर 16 जनवरी को अल्लू अर्जुन ने कार्यक्रम की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “पुष्पा2: द रूल’ जापान में आज रिलीज हो रही है। प्यार और गर्मजोशी दिखाने के लिए जापानी प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं। उम्मीद है आप सभी को बड़े पर्दे पर यह फिल्म देखने में मजा आयेगा।”
सुकुमार बी के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ देश में 2024 में रिलीज हुई थी और बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब रही थी। यह फिल्म 2021 की ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वल है और इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश हैं।
उम्मीद है कि निर्माता पुष्पा फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भी लेकर आयेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal