Monday , January 19 2026

फराह खान करेंगी दिव्या अग्रवाल, करण पटेल अभिनीत रियलिटी शो ‘द 50’ की मेजबानी

फराह खान करेंगी दिव्या अग्रवाल, करण पटेल अभिनीत रियलिटी शो ‘द 50’ की मेजबानी

मुंबई, 19 जनवरी। आगामी रियलिटी शो ‘द 50’ में अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल और टेलीविजन कलाकार करण पटेल नजर आएंगे, जो बनिजय द्वारा निर्मित एक अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो का भारतीय रूपांतरण है। यह शो रणनीति, सामाजिक एवं अस्तित्व पर आधारित एक खेल के लिए टेलीविजन एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के लोकप्रिय चेहरों को एक साथ लाएगा।
दिव्या अग्रवाल वेब सीरीज़ एवं अभिनय परियोजनाओं में कुछ वर्ष बिताने के बाद रियलिटी टेलीविजन में वापसी करेंगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने प्रतिस्पर्धी माहौल में फिर से प्रवेश करने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की।
दिव्या ने कहा, “अभिनय हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा लेकिन ‘द 50’ के साथ रियलिटी शो में वापसी करना बहुत खास महसूस हो रहा है। रियलिटी शो से लेकर जियोहॉटस्टार पर ‘फूह से फैंटेसी’ के साथ साहसिक एवं प्रयोगात्मक कहानी कहने के मेरे सफर ने मुझे एक कलाकार और एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ने में बहुत मदद की है।”
करण पटेल ने कहा कि शो की अवधारणा ने उन्हें इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया, भले ही परिवार से दूर एक महीने तक घर में रहना एक चुनौती है।
करण ने कहा, “दोस्तों एवं परिवार से दूर, एक महीने तक घर में बंद रहना, मैंने कभी अपने लिए सोचा भी नहीं था। लेकिन जैसे ही मैंने शो का कॉन्सेप्ट सुना मुझमें तुरंत इसका हिस्सा बनने की इच्छा हुई। ‘द 50’ मुझे बहुत उत्साहित करता है, खेल, प्रतियोगिता और उससे जुड़ा पागलपन।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने साथी प्रतियोगियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद है कि उनमें से कुछ जाने-पहचाने चेहरे होंगे और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।”
इस रियलिटी शो की मेजबानी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं कोरियोग्राफर फराह खान करेंगी। यह शो एक फरवरी से कलर्स पर प्रसारित होने के साथ-साथ जियोहॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट