अपने जन्मदिन पर मिनिषा लांबा ने मां के लिए लिखा भावुक नोट, कहा-हर जन्म में आप मेरी मम्मी बनो

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मिनिषा लांबा रविवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने लंबे समय से फिल्मों की दुनिया से दूरी बनाई हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी खुशी और भावनाएं साझा की हैं। पोस्ट में उन्होंने खुद को जन्मदिन की बधाई दी और खासतौर पर अपनी मां के नाम एक भावपूर्ण नोट लिखा।
मिनिषा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ”आज जन्मदिन के अलावा, जिस इंसान को सेलिब्रेट करना चाहिए, वह हैं असली हीरो, मेरी मां… दुनियाभर की सभी मां हीरो हैं। मेरी मां जब लेबर पेन में सारे मुश्किल काम कर रही थीं, मैंने तब बस आराम किया था। मेरे जन्म के बाद भी मां ने सब कुछ अकेले संभाला।”
अपनी मां को टैग करते हुए मिनिषा ने आगे लिखा, ”मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और उम्मीद करती हूं कि आपकी सारी मेहनत और कुर्बानियां रंग लाई होंगी। हर साल बड़े होते हुए यह एहसास होता है कि जीवन में एक नई जान लाने और हर दिन अपनी पूरी क्षमता से जीने में कितनी मेहनत लगती है।”
मिनिषा ने अपनी पोस्ट में कहा, ”लोग अपने जीवनसाथी के लिए सात जन्मों तक साथ चाहते हैं, लेकिन मैं अपनी मां के लिए यही चाहूंगी कि आप हर जन्म में मेरी मम्मी बनें।”
करियर की बात करें तो मिनिषा लांबा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आईं। नामी कंपनियों के विज्ञापन उनकी पहचान बने। खासतौर पर एक चॉकलेट का विज्ञापन उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसी विज्ञापन के दौरान बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक शुजित सरकार ने उन्हें देखा और उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर फिल्म ‘यहां’ (2005) के लिए ऑफर दिया।
मिनिषा ने फिल्मों में अपनी शुरुआत सपोर्टिंग रोल से की, लेकिन जल्दी ही वह लीड एक्ट्रेस बन गईं। उन्होंने ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ए हसीनो’, ‘किडनैप’, ‘वेल डन अब्बा’, ‘हम-तुम शबाना’ और ‘भेजा फ्राई-2’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘बचना ए हसीनो’ रही, जिसे यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा श्याम बेनेगल की फिल्म ‘वेल डन अब्बा’ में उनका किरदार भी खूब सराहा गया।
मिनिषा केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहीं। उन्होंने टीवी पर भी कदम रखा और ‘बिग बॉस 8’ में हिस्सा लिया। इसके अलावा, वे थिएटर में भी सक्रिय रही हैं और पर्दे पर अपनी कला दिखाती रही हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal