Friday , January 23 2026

दिल्ली क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शूटर गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 जनवरी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम ब्रांच और कुख्यात बदमाशों के बीच गुरुवार रात एक बार फिर मुठभेड़ की घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग से जुड़े दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शूटर एक सफेद रंग की आई-20 कार में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध कार की पहचान कर उसे रोकने की कोशिश की।

जैसे ही पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, कार में सवार आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी विक्की उर्फ मोगली ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस टीम ने संयम और सतर्कता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की।

जवाबी फायरिंग में विक्की उर्फ मोगली के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में ले लिया। वहीं, उसके साथी चंदर भान को भी घेराबंदी कर बिना किसी नुकसान के गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की उर्फ मोगली और चंदर भान के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे और कई आपराधिक मामलों में वांछित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी गैंग के लिए सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देते थे।

दिल्ली पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाल के दिनों में हुई किन वारदातों में इनकी संलिप्तता रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट