Thursday , January 22 2026

बड़ी और प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी की लगातार बढ़ रही मांग

बड़ी और प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी की लगातार बढ़ रही मांग

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अब बड़ी और प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए कई प्रमुख ऑटो कंपनियां आने वाले महीनों में भारत में नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इन अपकमिंग मॉडल्स में पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प भी देखने को मिलेगा। कुछ एसयूवी मौजूदा गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन होंगी, जबकि कुछ पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म और डिजाइन के साथ बाजार में उतरेंगी। फॉक्सवैगन टेरॉन आर लाइन- के जरिए कंपनी प्रीमियम थ्री-रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है, जिसमें दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलने की उम्मीद है। एमजी मोटर अपनी नई एसयूवी मैजेस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे ग्लोस्टर के अपग्रेड के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, निसान भी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी पर काम कर रही है। महिंद्रा अपनी लोकप्रिय स्कॉर्पियो-एन का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की योजना बना रही है, जिसमें नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी का अपडेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा रेनॉल्ट भी नई जनरेशन डस्टर के 7-सीटर वर्जन के रूप में बोरियल एसयूवी उतारने की तैयारी में है। फैमिली यूज, लंबी यात्राओं और बेहतर रोड प्रेजेंस के चलते ग्राहक अब तीन पंक्ति वाली एसयूवी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट