Friday , January 23 2026

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म रंग दे बसंती के सामने आई मुश्किलों पर बात की

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म रंग दे बसंती के सामने आई मुश्किलों पर बात की

मुंबई, 23 जनवरी। बॉलीवुड फिल्मकार राकेश मेहरा ने फिल्म रंग दे बसंती की 20वीं सालगिरह से पहले इस फिल्म के सामने आई मुश्किलों पर बात की है। 2006 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को इस साल 26 जनवरी को 20 साल पूरे हो रहे हैं। आमिर खान के साथ शरमन जोशी, सिद्धार्थ और अन्य कलाकारों ने अभिनय किया, और फिल्म ने दर्शकों के दिल को छू लिया, पूरे देश में चर्चाओं का कारण बनी और इस तरह से अपने समय की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल हो गई। फिल्म की 20वीं सालगिरह से पहले, निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि फिल्म बनाते समय क्या-क्या मुश्किलें आईं। रिलीज़ के वक्त फिल्म पर बैन तक लग गया, लेकिन बाद में इसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सराहा।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म के सामने आई मुश्किलों के बारे में बात करते हुए कहा “रंग दे बसंती पर बैन भी लगा था। हमने इसका सामना किया और आखिरकार अधिकारियों ने फिल्म का मकसद समझा। दरअसल, इसे उस वक्त के रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देखा, साथ ही दिल्ली में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के तीनों प्रमुख भी एक थिएटर में फिल्म देखने आए। बाद में प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति बने। इस अनुभव से यही सीख मिली कि कहानी सुनाने के वक्त यह मत सोचो कि इसे अनुमति मिलेगी या नहीं, तभी सच्ची कहानियां सामने आ सकती हैं।”

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, “यदि आप सिर्फ नतीजे के बारे में सोचते हैं और प्रक्रिया को नजरअंदाज करते हैं, तो मेरा मानना है कि सोशल सिनेमा हमेशा मौजूद रहा है और रहेगा। ये हमेशा समाज और नागरिकों से जुड़े मुद्दों को सामने लाता है।” फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान, सिद्धार्थ, सोहा अली खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर और अतुल कुलकर्णी ने अहम भूमिकाएं निभाईं। कहानी कुछ बेफिक्र भारतीय युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्वतंत्रता सेनानियों पर एक डॉक्यूमेंट्री में शामिल हो जाते हैं। जैसे-जैसे वे इन क्रांतिकारी नायकों को निभाते हैं, उन्हें राजनीतिक भ्रष्टाचार और अन्याय का एहसास होता है, और वे एक साहसी कदम उठाते हैं जो उनकी ज़िन्दगी और सोच को बदल देता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट