सोनभद्र पुलिस ने कफ सिरप माफिया भोला जायसवाल की 28.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

सोनभद्र, 23 जनवरी । कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ सोनभद्र पुलिस और एसआईटी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले के मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की करोड़ों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई जारी है। न्यायालय के आदेश के बाद सोनभद्र पुलिस और एसआईटी टीम वाराणसी में आरोपी की लगभग 28 करोड़ 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कफ सिरप के अवैध धंधे से अर्जित की गई इन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश 22 जनवरी को न्यायालय द्वारा पारित किया गया था। उसी के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल वाराणसी का रहने वाला है और लंबे समय से कोडीन युक्त सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त था। इस मामले में सोनभद्र पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपी भोला प्रसाद को पश्चिमी बंगाल के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तारी के समय वह विदेश फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते उसे समय रहते पकड़ लिया गया।
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत यह एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि सोनभद्र में दर्ज एफआईआर में भोला प्रसाद जायसवाल को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। जांच में सामने आया है कि उसने इस अवैध धंधे के जरिए भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने आगे कहा कि अब तक जांच में करीब 28 करोड़ 50 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति के अवैध रूप से अर्जित होने की पुष्टि हुई है, जिसे कुर्क किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी जांच जारी रहेगी और यदि और भी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का पता चलता है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal