Friday , January 23 2026

हल्की बढ़त के बाद भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव -सेंसेक्स हल्की बढ़त लेकर 82,335 पर, निफ्टी 25300 के करीब…

हल्की बढ़त के बाद भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव -सेंसेक्स हल्की बढ़त लेकर 82,335 पर, निफ्टी 25300 के करीब…

मुंबई, 23 जनवरी । एशियाई शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक तनावों के कारण निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाते नजर आए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 82,335 अंक पर खुला। लेकिन खुलने के कुछ ही देर बाद इसमें कमजोरी दिखने लगी। इसके बाद सेंसेक्स 9.43 अंक की मामूली गिरावट के साथ 82,297.94 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 25,344.60 अंक पर खुला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद यह 11.05 अंक की हल्की बढ़त के साथ 25,300 के स्तर पर बना रहा। बाजार की चाल पर आज जारी होने वाले अमेरिका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों का असर देखने को मिल सकता है। निवेशकों की नजर खासतौर पर अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ और कोर महंगाई (मुख्य मुद्रास्फीति) के आंकड़ों पर टिकी हुई है। इन आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की भविष्य की ब्याज दर नीति को लेकर संकेत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, जापान के केंद्रीय बैंक (बैंक ऑफ जापान) की मौद्रिक नीति को लेकर आने वाले फैसले पर भी बाजार की नजर बनी हुई है। माना जा रहा है कि इस फैसले से एशियाई बाजारों की दिशा तय हो सकती है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ सकता है। वहीं एशियाई बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई। जापान के केंद्रीय बैंक की नीति बैठक से पहले यह व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है कि वह ब्याज दरों को यथावत रखेगा। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयरों का सबसे व्यापक एमएससीआई इंडेक्स 0.4 प्रतिशत प्रतिशत ऊपर था। जबकि निक्केई 225 इंडेक्स 0.2 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की गई। S&P 500 फ्यूचर्स में उतार-चढ़ाव रहा और अंतिम बार 0.01 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा।

सियासी मियार की रीपोर्ट