ओ रोमियो के विलेन बने अविनाश तिवारी थे पहली पसंद

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक विशाल भारद्वाज का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ओ रोमियो में विलेन के लिये अविनाश तिवारी पहली पसंद थे। फिल्म ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च पर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है। विशाल भारद्वाज ने बताया कि फिल्म ओ रोमियो के विलेन के लिए साजिद नाडियाडवाला की पहली पसंद कोई और नहीं बल्कि अविनाश तिवारी थे।
जैसे ही फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर चला, अविनाश का खतरनाक और बिल्कुल अनपहचाना अवतार देखकर पूरा हॉल सीटियां, तालियों और हैरानी से गूंज उठा। भारी-भरकम शरीर, बिना शर्ट का लुक, सिर के साइड में शेव किया हुआ टैटू और बुल फाइटर वाला अंदाज। अविनाश तिवारी का यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान विशाल भारद्वाज ने कहा, “अविनाश, शायद तुम्हें पता न हो, लेकिन साजिद भाई ने ही तुम्हारा नाम सजेस्ट किया था। ये किरदार न तो मोगैम्बो जैसा है और न ही लंगड़ा त्यागी टाइप। ये कहीं बीच का, बहुत ही उलझा हुआ और समझना मुश्किल कैरेक्टर है। मैंने इसमें कई बदलाव किए और अविनाश ने सब खुशी-खुशी अपनाया। मैंने उसे थोड़ा परेशान किया और उसने मुझे, लेकिन आखिरकार हम सही जगह पहुंच गए।”
लैला मजनू, बुलबुल, खाकी: द बिहार चैप्टर और द मेहता बॉयज़ जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी सादगी और गहराई दिखा चुके अविनाश के लिए ओ रोमियो एक डार्क और खतरनाक ज़ोन में दमदार छलांग है। ओ रोमियो के साथ अविनाश तिवारी और विशाल भारद्वाज की ये पहली जुगलबंदी है। फिल्म ओ रोमियो में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। उनके साथ नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं।फिल्म ओ रोमियो के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। यह फिल्म वेलेंटाइन डे पर 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal