फिल्म दो दीवाने सहर में का गाना ‘आसमा’ रिलीज…

फिल्म फिल्म दो दीवाने सहर में का गाना ‘आसमा’ रिलीज हो गया है। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की फिल्म दो दीवाने सहर में का खूबसूरत टीज़र पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है। जहाँ टीज़र ने इस यूनिक रोमांस का टोन खूबसूरती से सेट किया, वहीं अब मेकर्स ने इसका पहला गाना ‘आसमा’ रिलीज़ किया है, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की क्यूट केमिस्ट्री भी नजर आती है।
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री बहुत ही नेचुरल लगती है, जो गाने में सच्चापन और कनेक्ट होने वाला चार्म जोड़ देती है।जुबिन नौटियाल और नीति मोहन की खूबसूरत आवाज़ के साथ ‘आसमा’ सीधे दिल को छू जाता है। हेशम अब्दुल वहाब की खूबसूरत कंपोज़िशन गाने के रोमांटिक जज़्बे को और बढ़ा देती है, वहीं अभिरुचि चंद के भावपूर्ण लिरिक्स इसे ऐसे गाने में बदल देते हैं जो लंबे समय तक याद रहता है और इस सीज़न का फ्रेश और नया साउंड ऑफ लव साबित होता है। फिल्म दो दीवाने शहर में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवि उद्यवार ने किया है और इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उद्यवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। दो दीवाने शहर में 20 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal