Sunday , January 25 2026

टिहरी के घनसाली में एसडीआरएफ का त्वरित राहत कार्य,बर्फ में फंसे 8 लोग सुरक्षित

टिहरी के घनसाली में एसडीआरएफ का त्वरित राहत कार्य,बर्फ में फंसे 8 लोग सुरक्षित

टिहरी, 24 जनवरी । उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र में हो रही लगातार बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी में देर रात मयाली रोड पर बडियार गांव के पास बर्फ में फंसे आठ लोगों को एसडीआरएफ पोस्ट घनसाली की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बचा कर घनसाली पहुँचाया। सभी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे कि तभी सड़क पर जमी मोटी बर्फ के कारण उनका वाहन आगे नहीं बढ़ सका और वह रास्ते में फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँची और कठिन मौसम एवं फिसलन भरे मार्ग के बावजूद सावधानीपूर्वक राहत एवं बचाव कार्य किया। कड़ी मशक्कत के बाद वाहन सहित सभी आठों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बचाये गये सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई। एसडीआरएफ की समय पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम और बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

सियासी मियार की रीपोर्ट