मुरादाबाद में हिन्दू छात्रा को बुरखा पहनाने का मामला, 5 मुस्लिम छात्राओं पर एफआईआर दर्ज

मुरादाबाद, 24 जनवरी। यूपी के मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक हिन्दू छात्रा को बुरखा पहनाने और धर्म परिवर्तन के लिए कथित तौर पर दबाव बनाया गया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में पांच मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के साहू कुंज मोहल्ले स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर की बताई जा रही है। विगत दिनों कोचिंग सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी में 5 बुरखनशी छात्राएं एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली हिन्दू छात्रा को बुरखा पहनाते हुए दिखाई दी थीं। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला चर्चा में आया और हिंदू छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
छात्रा के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि संबंधित छात्राएं केवल बुरखा पहनाने तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि वे छात्रा को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए भी विवश कर रही थीं।
पीड़िता के भाई का कहना है कि उनकी बहन पर मानसिक दबाव बनाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पांचों नामजद छात्राओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal