बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबदबा रहा…

मुंबई, 24 जनवरी । बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों ने बाजार की गिरावट को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में हफ्ते के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन कुल मिलाकर सप्ताह लाल निशान पर समाप्त हुआ। सप्ताह की शुरुआत सोमवार को निवेशकों की सतर्कता और बिकवाली के दबाव के साथ हुई। सेंसेक्स 83,246.18 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25,585.50 अंक पर आ गया। मंगलवार को विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते सेंसेक्स ने 1,065.71 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की और सप्ताह का सबसे कमजोर दिन बन गया। निफ्टी भी 353 अंक फिसलकर 25,232.50 पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार में इंट्रा-डे दौरान सेंसेक्स 81,124.45 तक लुढ़क गया, लेकिन अंततः 81,909.63 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में भी गिरावट जारी रही और यह 25,157.50 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को थोड़ी राहत की लहर देखने को मिली, सेंसेक्स 82,307.37 अंक तक उछला और निफ्टी भी 25,289.90 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली बढ़त दर्ज की, लेकिन दिन के अंत में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 81,537.70 पर और निफ्टी 25,048.65 पर बंद हुआ। इस सप्ताह बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, जो पिछले चार महीनों की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। बाजार के जानकारों ने कहा कि निवेशकों की भावना इस सप्ताह नकारात्मक रही और बाजार में तेजी लौटने के लिए विदेशी निवेशकों के भरोसे और वैश्विक स्थिरता की आवश्यकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal