रिजर्व बैंक बैंकिंग सिस्टम में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी डालेगा

नई दिल्ली, 24 जनवरी । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह कई माध्यमों से बैंकिंग प्रणाली में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी डालेगा। आधिकारिक बयान में कहा गया, ”मौजूदा नकदी और वित्तीय स्थितियों की समीक्षा के बाद आरबीआई ने बैंकिंग प्रणाली में नकदी डालने का निर्णय लिया है।” इन उपायों में 30 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाने वाली 25 हजार करोड़ रुपये की राशि के लिए 90 दिवसीय वेरिएबल रेट रेपो (वीआरआर) नीलामी और चार फरवरी, 2026 को आयोजित होने वाली तीन साल की अवधि के लिए 10 अरब डॉलर यानी 91,000 करोड़ रुपये की अमेरिकी डॉलर/भारतीय रुपया खरीद-बिक्री अदला-बदली नीलामी शामिल है। रिजर्व बैंक के बयान के अनुसार केंद्रीय बैंक खुले बाजार के परिचालन (ओएमओ) मार्ग के तहत कुल एक लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीद भी करेगा। इसके तहत पांच फरवरी और 12 फरवरी को 50-50 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे जाएंगे। केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रत्येक उपाय के लिए विस्तृत निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal