नेट साइवर ब्रंट का तूफानी शतक, मुम्बई इंडियंस ने आरसीबी को 15 रनों से हराया..

वडोदरा, नेट साइवर ब्रंट (नाबाद 100) की तूफानी शतकीय और हेली मैथ्यूज (56/तीनविकेट) के शानदार बदौलत मुम्बई इंडियंस महिला टीम ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 15 रनों से शिकस्त दी।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने 35 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिये। इनमे से तीन बल्लेबाजों को हेली मैथ्यूज ने आउट किया। दो शबनिम इस्माइल का शिकार बने। इसके बाद ऋचा घोष और एन डी क्लार्क की जोड़ी ने 42 रन जोड़े। एमेलिया केर ने एन डी क्लार्क 20 गेंदों में 28 को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 17वें ओवर में अमरजोत कौर ने अरुधंति रेड्डी (14) को अपनी गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में सायली सातघरे बिना खाता खोले ही रनआउट हुई। ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल ने 19वें ओवर में 26 रन जोड़कर टीम के जीत की उम्मीद को जिंदा रखा। ऋचा घोष की 50 गेंदों में 90 रनों आतिशी पारी के बावजूद आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 184 रन ही बना सकी और 15 रनों से मुकाबला हार गई। श्रेयंका पाटिल पांच गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रही।
इससे पहले आज यहां आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस ने चार विकेट पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसने 16 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट सजीवन सजना (सात) के रूप में गंवा दिया। इसके बाद नेट साइवर ब्रंट ने हेली मैथ्यूज के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों बीच दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में लॉरेन बेल ने 39 गेंदों में 56 रन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) और अमनजोत कौर चार रन बनाकर आउट हुई। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल ने दो विकेट लिये। एन डी क्लार्क और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal