Friday , January 30 2026

कच्चे तेल में नरमी से डॉलर के मुकाबले नौ पैसे मजबूत

कच्चे तेल में नरमी से डॉलर के मुकाबले नौ पैसे मजबूत

-गुरुवार को रुपया 91.99 के स्तर पर बंद हुआ था

मुंबई, 30 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर शुक्रवार को भारतीय मुद्रा पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से संभलते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे मजबूत होकर 91.90 पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 91.99 के स्तर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपये में यह सुधार सीमित रहा। मजबूत डॉलर और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी के कारण भारतीय मुद्रा पर दबाव बना रहा, जिससे रुपये को बड़ी मजबूती नहीं मिल सकी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 91.89 पर खुला और शुरुआती सौदों में 91.87 तक मजबूत हुआ। बाद में यह 91.90 पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.48 पर बना रहा, जिसने रुपये की चाल को प्रभावित किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट