मुनाफावसूली होने से औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के भाव -सोना 7000 रुपए गिरकर 1,67,899 पर, चांदी लगभग 3,78,00 रुपए..

नई दिल्ली, 30 जनवरी। सोने-चांदी के वायदा भाव में रिकॉर्ड स्तर से मुनाफावसूली के कारण जोरदार गिरावट देखी जा रही है शुक्रवार दोनों कीमती धातुओं के वायदा भाव भारी गिरावट के साथ खुले। घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,62,100 रुपये, जबकि चांदी के भाव 3,78,00 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी रिकॉर्ड तेजी के बाद अब बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोना पहली बार 5,500 डॉलर पार कर गया, जबकि चांदी 120 डॉलर पार कर गई थी। बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान सोने-चांदी के भाव असामान्य रूप से तेजी से बढ़ गए थे। ऐसे मुनाफावसूली से बड़ी गिरावट स्वभाविक है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1,504 रुपये की गिरावट के साथ 1,67,899 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,69,403 रुपये था। इस समय यह 7,303 रुपये की गिरावट के साथ 1,62,100 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,67,999 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,59,250 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 1,80,779 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 15,995 रुपये की गिरावट के साथ 3,83,898 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 3,99,893 रुपये था। इस समय यह 21,873 रुपये की गिरावट के साथ 3,78,020 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 3,89,986 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 3,75,900 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 4,20,048 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद शुक्रवार को नरम पड़ गए। सोना सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार गुरुवार को 5,500 डॉलर और चांदी 120 डॉलर पार कर गई थी। लेकिन अब सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर से 400 डॉलर और चांदी के 10 डॉलर से ज्यादा गिर चुके हैं। कॉमेक्स पर सोना 5,376.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 5,318.40 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 157.70 डॉलर की गिरावट के साथ 5,160.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस महीने 5,586.20 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 115.88 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 114.42 डॉलर था। इस समय यह 2.92 डॉलर की गिरावट के साथ 111.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने इस महीने 121.79 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal