Friday , January 30 2026

“मर्दानी 3 का ट्रेलर देखकर अभिभूत हैं स्मृति मंधाना

“मर्दानी 3 का ट्रेलर देखकर अभिभूत हैं स्मृति मंधाना

मुंबई, 30 जनवरी । भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना फिल्म “मर्दानी 3 का ट्रेलर देखकर अभिभूत हो गयी हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 के ट्रेलर में हर भारतीय बच्ची को बचाने का जो सशक्त संदेश दिया गया है, उसने कई लोगों को गहराई से छुआ है। स्मृति मंधाना ने कहा कि वह मर्दानी 3 की थीम से गहराई से जुड़ती हैं क्योंकि लड़कियों पर होने वाले कई अत्याचार अक्सर बिना कहे ही रह जाते हैं।
स्मृति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक छोटी लड़की की जिंदगी अमूल्य होती है। लड़कियां बहुत कुछ सहती हैं, बहुत कुछ देखती हैं और अक्सर चुपचाप सहन करती हैं। हर बच्ची की सुरक्षा राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि जब समाज लड़कियों के लिए सुरक्षित होता है, तो वे आगे बढ़ती हैं, सपने देखती हैं और न सिर्फ़ अपने लिए बल्कि अपने परिवार और अपने देश के लिए भी जीतती हैं।”
स्मृति ने लिखा, “मर्दानी 3 का ट्रेलर देखकर मैं अभिभूत हूँ और मैं बस यही प्रार्थना करती हूँ कि हम सब एक देश के रूप में मिलकर हर लड़की, हर महिला की रक्षा करें क्योंकि जो समाज किसी लड़की के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता, वह समाज कहलाने लायक नहीं होता। आइए मिलकर एक सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण करें।”
अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, मर्दानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इसी फिल्म के साथ रानी मुखर्जी अपने गौरवशाली करियर के 30 वर्ष भी पूरे कर रही हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट