Friday , January 30 2026

प्रसेनजीत चटर्जी ने मर्दानी 3 के लिये रानी मुखर्जी को दी शुभकामनाएं

प्रसेनजीत चटर्जी ने मर्दानी 3 के लिये रानी मुखर्जी को दी शुभकामनाएं

मुंबई, 30 जनवरी । बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्माता प्रसेनजीत चटर्जी ने फिल्म मर्दानी 3 के लिये रानी मुखर्जी को शुभकामनाएं दी हैं।
रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय की अपनी चर्चित भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगी।‘बुम्बा दा’ के नाम से प्यार से जाने जाने वाले प्रसेनजीत चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,“रानी और मर्दानी 3 की पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं। यह शक्तिशाली सफ़र और भी ऊँचाइयों तक पहुँचे ”
अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, मर्दानी 3 सामाजिक रूप से प्रासंगिक सिनेमा की फ्रेंचाइजी परंपरा को आगे बढ़ाती है। जहाँ मर्दानी ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाइयों को उजागर किया और मर्दानी 2 ने व्यवस्था को चुनौती देने वाले एक सीरियल रेपिस्ट की विकृत मानसिकता को टटोला, वहीं मर्दानी 3 समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई से पर्दा उठाती है, जिससे इस फ्रैंचाइज़ी की प्रभावशाली और मुद्दा-आधारित कहानी कहने की विरासत और मजबूत होती है।मर्दानी 3, आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट