Friday , January 30 2026

न्यूजीलैंड ने शांति बोर्ड में शामिल होने के ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकराया

न्यूजीलैंड ने शांति बोर्ड में शामिल होने के ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकराया

न्यूजीलैंड, 30 जनवरी । न्यूजीलैंड सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

आरएनजेड रेडियो स्टेशन ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बयान का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने बोर्ड के “वर्तमान स्वरूप” में शामिल न होने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने एक अलग बयान में कहा कि चूंकि कई देश पहले ही इस पहल में शामिल हो चुके हैं, इसलिए “न्यूजीलैंड इसमें कोई खास योगदान नहीं देगा।”

16 जनवरी को ट्रंप ने शांति बोर्ड के गठन की घोषणा की थी, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और दामाद जेरेड कुशनर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गैब्रियल शामिल हैं। ट्रंप ने रूस और बेलारूस सहित कई विश्व नेताओं को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

सियासी मियार की रीपोर्ट