Saturday , January 31 2026

रणदीप हुड्डा का अपनी आने वाली फिल्म ‘ईथा’ के लिए नया मूंछों वाला लुक!

रणदीप हुड्डा का अपनी आने वाली फिल्म ‘ईथा’ के लिए नया मूंछों वाला लुक!

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं। रण्दीप अपनी पिछली कुछ पब्लिक अपीयरेंस में वह घनी मूंछों और पहले से ज़्यादा मज़बूत शरीर के साथ नज़र आए हैं। बीती रात मुंबई में शूट के बाद भी उन्हें इसी लुक में देखा गया। यह नया अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच रहा है और माना जा रहा है कि यह लुक उनकी अगली फिल्म ईथा के लिए है, जिसकी शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी।
सूत्रों के अनुसार, रणदीप का यह नया लुक उनकी पीरियड बायोपिक ड्रामा ईथा के लिए है, जो अभी निर्माण के चरण में है। यह फिल्म महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में शूट की जा रही है। छावा फेम निर्देशक लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की शुरुआती तमाशा/लावणी कलाकारों में से एक के जीवन पर आधारित है, जो एक मज़बूत और सांस्कृतिक रूप से जुड़ी कहानी को सामने लाएगी।
रणदीप हुड्डा अपने किरदारों के लिए पूरी तरह तैयारी करने के लिए जाने जाते हैं। वह अपने रोल को सच्चाई से निभाने के लिए अक्सर अपने लुक और शरीर में बड़े बदलाव करते हैं। वजन घटाना-बढ़ाना हो या बारीकियों पर काम करना, उनकी यह मेहनत हमेशा उनके अभिनय का खास हिस्सा रही है। इसी वजह से उनके नए लुक को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रणदीप का यह मूंछों वाला और मजबूत लुक ईथा की समयावधि और माहौल से मेल खाता है। शूटिंग शुरू हो चुकी है और लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। फैंस अब इस बहुप्रतीक्षित बायोपिक और रणदीप के किरदार से जुड़ी और जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट