Saturday , January 31 2026

स्पोर्ट्स थ्रिलर ‘ग्लोरी’ में बॉक्सर के किरदार में नजर आयेंगे पुलकित सम्राट

स्पोर्ट्स थ्रिलर ‘ग्लोरी’ में बॉक्सर के किरदार में नजर आयेंगे पुलकित सम्राट

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट स्पोर्ट्स थ्रिलर ‘ग्लोरी’ में बॉक्सर के किरदार में नजर आयेंगे।
पुलकित सम्राट अपनी पहली ओटीटी सीरीज़ ‘ग्लोरी’ के साथ डिजिटल स्पेस में दमदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।हाई-ऑक्टेन स्पोर्ट्स थ्रिलर ‘ग्लोरी’ में पुलकित एक बिल्कुल नए अवतार यानी एक बॉक्सर के रूप में नजर आनेवाले हैं। हालांकि पुलकित के लिए यह किरदार उनके किसी सपने के सच होने जैसा है।
‘ग्लोरी’, एक पेशेवर बॉक्सिंग के साथ प्रतिस्पर्धी दुनिया में सेट एक मशहूर कोच और उसके दो अलग हुए बेटों की कहानी है, जिनके ओलंपिक सपने आपसी टकराव, अधूरे जज़्बात, प्रतिद्वंद्विता और बदले की भावना से टकराते हैं। इस भावनात्मक और रोमांचक कहानी के केंद्र में पुलकित का किरदार है, जो न सिर्फ शारीरिक ताकत बल्कि गहरी भावनात्मक सच्चाई की भी मांग करता है।
पुलकित ने कहा, यह प्रक्रिया बेहद इंटेंस रही है, लेकिन उतनी ही एडिक्टिव भी।पुलकित को इस किरदार की तैयारी के लिए कड़ी फिज़िकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा, साथ ही भावनात्मक स्तर पर भी खुद को पूरी तरह झोंकना पड़ा। एक बॉक्सर की भूमिका निभाना उनके लिए कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर खुद को नए सिरे से खोजने जैसा है।
फिलहाल ‘ग्लोरी’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रख रहे पुलकित एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, जो जोखिम उठाने के साथ-साथ खुद को नए रूप में गढ़ने और रचनात्मक महत्वाकांक्षा से भरा है। हालांकि ‘ग्लोरी’ में बॉक्सर के रूप में वह न सिर्फ अपने एक लंबे समय से चले आ रहे सपने को पूरा कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसे अभिनेता के रूप में अपनी पहचान और मजबूत कर रहे हैं, जो हर प्रोजेक्ट के साथ खुद को लगातार विकसित करता जा रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट