Sunday , November 23 2025

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भारत सरकार अलर्ट

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Coronavirus Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार ने आगाह किया है कि जल्द ही यह ज्यादा संक्रमण वाले देशों में डेल्टा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला वेरिएंट बन सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने कहा कि भारत में स्थिति अभी तुलनात्मक ढंग से नियंत्रित है, लेकिन हमें दुनिया के हालातों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान लव अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन जैसे देशों में ऐसी स्थिति को लेकर आगाह किया।