पांच विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की आज घोषणा करेगा निर्वाचन आयोग…

नई दिल्ली, 08 जनवरी। निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की आज अपराह्न साढ़े तीन बजे घोषणा करेगा।
आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के कार्यक्रम संवाददाता सम्मेलन में जारी किये जाएंगे। कोविड की रोकथाम के नियमों के मद्देजर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन विज्ञान भवन के बड़े कक्ष में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोवा में विधानसभा की चालीस सीटें हैं, जबकि पंजाब में 117, मणिपुर में 60 और उत्तराखण्ड में विधानसभा के 71 निर्वाचन क्षेत्र हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं।
निर्वाचन आयोग इन राज्यों में चुनाव की तैयारी के सिलसिले में पिछले कई दिनों से केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरा कर चुका है। इन राज्यों की मतदाता सूचियों की संक्षिप्त समीक्षा भी हो चुकी है। आयोग ने राज्यों से चुनाव ड्यूटी पर लगाई जाने वाले कर्मचारियों के पूर्ण टीकाकरण पर जोर दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal