ताइवान के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोविड के मामले बढ़कर 25 हुए…

ताइपे, 10 जनवरी| ताइवान ने स्थानीय रूप से संक्रमित 11 नए पुष्ट कोविड-19 मामलों की सूचना दी है, जिससे ताओयुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के क्लस्टर संक्रमण से संबंधित कुल पुष्ट मामले 25 हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
ताइवान की रोग निगरानी एजेंसी ने कहा कि नए पुष्ट मामलों में हवाई अड्डे के सफाईकर्मी और सामान की गाड़ियों को संभालने वाले कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही एक टैक्सी चालक को यात्रियों को क्वोरंटीन सुविधाओं से ले जाने का काम सौंपा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि हवाईअड्डे पर उत्पन्न होने वाले मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, संभावित मामलों की पहचान करने के लिए 8,000 से अधिक हवाई अड्डे के कर्मचारियों का परीक्षण किया जा रहा है, जो समुदायों में फैल गए हैं।
निगरानी एजेंसी ने कहा कि मौजूदा लेवल-2 कोविड -19 अलर्ट, जो सोमवार को समाप्त होने वाला था, उसे दो सप्ताह के लिए 24 जनवरी तक बढ़ा दिया जाएगा।
फेस मास्क जनादेश, जो इस सप्ताह की शुरूआत में हवाई अड्डे पर पहचाने जाने वाले स्थानीय रूप से प्रसारित संक्रमणों के कारण ताओयुआन में कड़ा हो गया था, अब पूरे द्वीप में लागू होगा। इसका अर्थ है कि उदाहरण के लिए लोगों को व्यायाम करते समय या फोटो लेते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal