स्टालिन ने कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती खुराक देने का अभियान किया शुरू…

चेन्नई, 10 जनवरी । कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने की सोमवार को शुरुआत की।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिन लोगों को दूसरी खुराक लिए नौ महीने (39 सप्ताह) पूरे हो गए हैं, वे सोमवार से एहतियाती खुराक ले सकते हैं। शुरुआती दो खुराकों के वक्त जो टीका लगाया गया था, वही एहतियाती खुराक में भी दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती खुराक देने का अभियान शुरू किया है जिसके बाद राज्य में यह अभियान चलाया गया है।
यहां जन स्वास्थ्य एवं निवारक औषधि के निदेशक डॉ. टी एस सेल्वाविनयगम के अनुसार, छह जनवरी 2022 तक 8.60 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराकें दी गयी।
मुख्यमंत्री ने हाल में स्कूली छात्रों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal