हादसे के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, देखने वालों की कांप गई रूह.. 7 लोगों की मौत….

दावणगेरे (कर्नाटक), 14 जनवरी। कर्नाटक के दावणगेरे जिले में शुक्रवार को तड़के एक कार के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ये लोग बेंगलुरू से होसपेट जा रहे थे। होसपेट से करीब 60 किलोमीटर दूर, राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर जगलुरु तालुका के कनानाकट्टे गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
पुलिस के मुताबिक, मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में मारे गए सभी लोग यादगीर जिले के निवासी थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal