आराध्या ने ‘देसी गर्ल’ पर मॉम ऐश्वर्या राय संग किया जोरदार डांस…

मुंबई, 17 जनवरी । अन्य स्टार किड्स की तरह ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या भी सोशल मीडिया स्टार हैं। भले ही आराध्या हमेशा पैरंट्स के साथ ही नजर आती हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आराध्या को मॉम ऐश्वर्या की तरह ही डांस करने का शौक है और यह उनके वायरल हुए वीडियोज से साफ जाहिर होता है।
आराध्या बच्चन का अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पापा अभिषेक बच्चन और मॉम ऐश्वर्या राय के साथ स्टेज पर डांस कर रही हैं। आराध्या, प्रियंका चोपड़ा के गाने ‘देसी गर्ल’ पर ठुमके लगा रही हैं। वह गाने पर प्रियंका चोपड़ा जैसे डांस स्टेप्स करती हैं, जिसे देख ऐश्वर्या, आराध्या को झट से गले लगा लेती हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में हूटिंग की भी आवाज आ रही है।
बता दें कि यह वीडियो पिछले साल यानी 2021 का है। उस वक्त आराध्या, अभिषेक और ऐश्वर्या एक फैमिली फंक्शन में शामिल हुए थे। यह ऐश्वर्या की कजन श्लोका शेट्टी का प्री-वेडिंग फंक्शन था, जिसमें तीनों ने जमकर डांस किया था।
इससे पहले भी आराध्या के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक बार आराध्या ने श्यामक डावर के समर फंक शो में गजब का डांस किया था, जिसका वीडियो कई दिनों तक चर्चा में रहा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal