नजारा ने डेटावर्कज में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की…

नयी दिल्ली, 18 जनवरी। गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि वह विज्ञापन और मौद्रीकरण कंपनी डेटावर्कज में लगभग 124 करोड़ रुपये में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस सौदे में डेटावर्कज का मूल्यांकन 225 करोड़ रुपये था, जो कैलेंडर वर्ष 2022 के एबिटडा प्रदर्शन से जुड़ा है।
नजारा ने बताया कि ये हिस्सेदारी दो चरणों में खरीदी जाएगी। पहले चरण में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी और दूसरे चरण में शेष 22 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal