24 घंटे में 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 1273 संक्रमित पुलिसवालों का इलाज जारी…

मुंबई, 19 जनवरी । मुंबई में पिछले 24 घंटे में 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस समय 1273 कोरोना संक्रमित पुलिसवालों का इलाज जारी है। मुंबई में अब तक 127 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अनुसार मुंबई में कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। इस वजह पुलिसकर्मी हर क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 24 पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन सभी का इलाज जारी है।
मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार इस समय मुंबई में 1273 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। इनमें 75 से अधिक आईपीएस दर्जे के अधिकारी भी शामिल हैं। कोरोना की वजह से अब तक कुल 10,666 पुलिसकर्मी कोरोना बाधित हो चुके हैं और कुल 127 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुलिस वालों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की है। साथ ही 55 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों को घर से ही काम करने की छूट दी गयी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal