अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 449 नए मामले….

ईटानगर, 21 जनवरी । अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 449 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,2712 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 282 है। इस पूर्वोत्तर राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 435 नए मामले सामने आए थे। राज्य में चार जनवरी से ही संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तब से अभी तक कोविड-19 के 2,919 मामले सामने आ चुके हैं।
जम्पा ने बताया कि नए 449 मामलों में से सर्वाधिक 172 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सामने आए। इसके बाद, नामसाई में 47, पापुमपरे में 40, वेस्ट कामेंग में 35, चांगलांग में 29, लोहित में 28, ईस्ट सियांग में 22 और वेस्ट सियांग में 18 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी 2,260 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 55,729 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक 12,22,928 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 27.41 प्रतिशत है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 15,53,932 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal