Friday , September 20 2024

अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस नहीं जाने की दी सलाह…

अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस नहीं जाने की दी सलाह…

वाशिंगटन, 24 जनवरी । अमेरिका ने यूक्रेन के साथ लगे रूस की सीमा पर तनाव के बीच अपने नागरिकों की रूस की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। इस संबंध में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने परामर्श जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने अपने परामर्श में कहा, “यूक्रेन के साथ सीमा पर व्याप्त तनाव, अमेरिकी नागरिकों के उत्पीड़न की संभावना, रूस में अमेरिकी नागरिकों की सहायता करने के लिए दूतावास की सीमित क्षमता, कोविड-19 और संबंधित प्रवेश प्रतिबंध, आतंकवाद, रूसी सरकार के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न तथा स्थानीय कानून का मनमाने तरीके से लागू करने के कारण रूस की यात्रा न करें।” अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चेतावनी दी जाती है कि रूस और यूक्रेन की सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है। मंत्रालय ने कहा, “तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों को इस क्षेत्र के माध्यम से रूस से यूक्रेन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है।”

सियासी मियार की रिपोर्ट