Friday , September 20 2024

एसजीपीजीआईएमएस में होगी 185 सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति…

एसजीपीजीआईएमएस में होगी 185 सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति…

लखनऊ, 26 जनवरी । राजधानी लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के निेदेशक प्रो. आर.के. धीमान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रो. धीमान ने बताया कि संस्थान के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 125 संकाय सदस्य और 185 सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की जनसंख्या का 40 प्रतिशत बच्चे हैं। इसलिए बच्चों की बीमारियों से संबंधित एक पृथक विभाग की आवश्यकता थी। इस एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 23 विभाग होंगे। इस प्रकार बच्चों के लिए एक समानांतर अस्पताल होगा जिसमें उनसे संबंधित सभी बीमारियों का इलाज एक ही स्थान पर होगा।

प्रो. धीमान ने हाल ही में लोकार्पित किए गए इमर्जेंसी मेडिसिन और गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र के विषय में बताया कि इसमें कुल 558 बेड्स होंगे, जिसमें से 210 बेड्स इमर्जेंसी मेडिसिन विभाग के लिए हैं। उन्होंने पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में एडवांस ब्रोंकोस्कॉपी लैब के विस्तार एवं नवीनीकरण के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान के एडवांस डायबिटीज सेंटर में डायबिटीज से संबंधित हर बीमारी के लिए एक ही छत के नीचे समस्त उपचार सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। निदेशक ने डॉ. राजीव कुमार, जेएस शुक्ला, एसके झा, बिल्किस अंसारी, रमेश कुमार, संतोष कुमार साहू, महेश चंद्र, इंदुलेखा सुनीश, मनु कोट्टापूरथ, अवध बिहारी, औसनलाल और मेवालाल को सम्मानि किया। इस अवसर पर संस्थान के 12 कर्मठ सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यं के लिए सम्मानित किया गया।

सियासी मियार की रिपोर्ट