Friday , September 20 2024

विश्व में कोरोना से 56.62 लाख से अधिक लोगों की मौत…

विश्व में कोरोना से 56.62 लाख से अधिक लोगों की मौत…

वाशिंगटन, 31 जनवरी विश्व में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 37.42 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए है जबकि इसके संक्रमण से 56.62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं दुनिया भर में अब तक 9.96 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 374,279,678 हो गयी है और मृतकों के आंकड़े बढ़कर 56.62,611 हो गए हैं।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.43 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,84,223 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।

भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह तक कोविड संक्रमण के दो लाख 09 हजार 918 नये मरीज सामने आये हैं। देश के काेरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18 लाख 31 हजार 268 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.43 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत हो गयी है।अभी तक कुल तीन करोड़ 89 लाख 76 हजार 122 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 94.37 प्रतिशत है। वहीं इस दौरान 959 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,95,050 हो गया है। देश में इस समय मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक ढाई करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,27,124 लोगों की जान ले चुका है।

फ्रांस संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 1.78 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1,31,576 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है, जहां अभी तक करीब 1.65 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,56,222 तक पहुंच गया है।

तुर्की ने कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया है और यह छठे पायदान पर है, जहां अभी तक करीब 1,15,26,621 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 87,234 लाेगों की जान जा चुकी है।

रूस कोरोना संक्रमण के मामले में सातवें पायदान पर खिसक गया है। देश में इस महामारी से 11547333 लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,24,060 लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों के मामले में रूस चौथे स्थान पर है।

इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 1.09 करोड़ के पार पहुंच गयी है और यह आठवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,46,149 तक पहुंच गया है।

स्पेन संक्रमितों के मामले में नौवें पायदान पर है जहां इस महामारी से अभी तक 97.79 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 92,966 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैं। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 98.46 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,17,790 तक पहुंच गया है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में करीब 14.25 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं और इस महामारी से वहां 29,269 लोगों की मौत हो गई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट