बेटे त्रिशान के पहले जन्मदिन पर कपिल शर्मा ने लिखा प्यार भरा नोट…

मुंबई, 02 फरवरी । मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा का बेटा त्रिशान आज एक साल का हो गया है।
त्रिशान के पहले जन्मदिन पर कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर बेटे की एक बहुत प्यारी सी तस्वीर फैंस के साथ साझा की है।
तस्वीर को साझा करते हुए कपिल ने लिखा-‘आज मेरे बेटे त्रिशान का पहला जन्मदिन है। त्रिशान को आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे। हमारे जीवन में आने और इसे और खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया। भगवान हमेशा आपके साथ रहे । जन्मदिन की बधाई!’
सोशल मीडिया पर कपिल के इस पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके बेटे त्रिशान पर प्यार लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ से शादी की थी। 10 दिसंबर, 2019 को गिन्नी और कपिल बेटी अनयारा और 1 फरवरी, 2021 को बेटे त्रिशान के माता-पिता बने।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal