माँ मोना कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अर्जुन कपूर…

मुंबई, 03 फरवरी। फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर की माँ मोना कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर अर्जुन कपूर अपने माँ को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने दीवार पर टंगी अपनी माँ की फोटो की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘जन्मदिन मुबारक हो माँ। अपने फोन पर आपका नाम देखना मिस करता हूँ। घर आकर आपके पास बैठना याद आता है। आपको और अंशुला को अंतहीन बात करते हुए देखना याद आता है। मुझे आपकी याद आती है माँ … मुझे आपका नाम पुकारना याद आता है, मुझे आपकी खुशबू याद आती है, आपके सामने अपरिपक्व की तरह बर्ताव करना और आपका मुझे संभालना याद आता है, मुझे आपके साथ मुस्कुराना याद आता है… मैं आपके बिना अधूरा हूँ… मुझे उम्मीद है कि आपके दोनों बच्चे आपको गौरवान्वित कर रहा होंगे।’
अर्जुन का यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला है।अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर के बहुत करीब थे। मोना कपूर एक बिजनेस वूमेन और प्रोड्यूसर थी। वह मुंबई के सबसे बड़े रेडी-टू-शूट स्टूडियो की सीईओ रहीं। अपने कार्यकाल में उन्होंने सफलतापूर्वक ‘बिजनेस एड्स’ और ‘मशीन एक्सपोर्ट्स’ संभाला। मोना ने 2005 में इंडियन टेली अवार्ड्स के जूरी मेंबर के रूप में भी काम किया। उन्होंने हेरा फेरी, युग, विलायती बाबू और कैसे कहूँ जैसे सफल टेलीविजन शोज़ का निर्माण किया।
मोना ने साल 1983 में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी, लेकिन बोनी की जिंदगी में श्रीदेवी की एंट्री के बाद साल 1996 में मोना और बोनी का तलाक हो गया। तलाक के तुरंत बाद बोनी कपूर ने जहां श्रीदेवी से शादी कर ली ,वहीं मोना कपूर ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों अर्जुन और अंशुला की परवरिश की थी। वह कैंसर से पीड़ित थीं और आज से नौ साल पहले इस बीमारी के कारण 25 मार्च, 2012 को उनका निधन हो गया था। माँ के निधन के बाद अर्जुन और उनकी बहन अंशुला दोनों एक -दूसरे का सहारा बने। दोनों अक्सर एक -दूसरे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करे तो अर्जुन कपूर जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न में नजर आएंगे। इसके अलावा वह आसमान भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ में भी नजर आएंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal